हल्द्वानी – कालाढूँगी रामनगर स्टेट हाईवे – 41 जिसका यातायात पिछले हफ्ते चकलुवा के समीप भारी बारिश के कारण एक पुलिया के बह जाने से बाधित हुआ था वह मार्ग अब सभी छोटे बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
लोकनिर्माण विभाग द्वारा बारिश रुकने पर जब सुधार का कार्य आरंभ किया गया तो अगले दिन पुनः बारिश होने से कार्य बाधित हुआ जिससे भारी वाहनों का आवागमन रोका गया था।
अब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के अनुसार राजकीय राजमार्ग – 41 में चकलुवा के समीप बाधित हुई सड़क को सुधार दिया गया है जिससे अब छोटे बड़े सभी वाहनों का भी आवागमन शुरू कर दिया गया है।