हरिद्वार जिले के रुड़की में स्थित पनियाला गांव की बाकें बिहारी नामक गौशाला में 19 गायों और बछड़ों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलने पर गौशाला में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की मांग रखी । वहीं गौशाला संचालक संजय का कहना है कि उनके द्वारा गायों का उपचार भी करवाया गया लेकिन किस कारण उनकी मौत हुई है यह पता नहीं लग सका। इस गौशाला में 50 से अधिक गाय हैं जिसमें कई अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली है अभी भी कई गायों का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। जिन गायों की मृत्यु हुई है उसके कारण के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।