हल्द्वानी के कमलुवागांजा में रामलीला में हुए अधिवक्ता हत्याकांड के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। हत्या के मुख्य आरोपी दिनेश नैनवाल को तो पुलिस अगले ही दिन गिरफ्तार कर चुकी थी। इस हत्याकांड में अब बीते दिन पुलिस दीपक बुधानी को भी गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि अधिवक्ता हत्याकांड के दिन दिनेश नैनवाल का दोस्त दीपक बुधानी भी उसके साथ था। उसी की गाड़ी से वारदात को अंजाम देकर दोनों फरार हुए थे। पुलिस उसकी तलाश में सप्ताह भर से दबिश दे रही थी। मंगलवार को पुलिस ने उसे रुद्रपुर स्थित मेट्रोपॉलिस सिटी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को वह अपने कार्यालय से घर लौट रहा था तभी पुलिस ने सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी दीपक ने पुलिस को बताया कि वह मृतक उमेश नैनवाल का पड़ोसी है वारदात से पहले वह रुद्रपुर से हल्द्वानी मुख्य आरोपी दिनेश के घर पहुंचा था। यहां दोनों ने शराब पी और इसके बाद रामलीला पहुंच गए। जहां वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों उसी की लग्जरी गाड़ी से ही फरार हुए। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। साथ ही उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली गई है।