• Tue. Dec 17th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

बदमाशों ने किया पुलिस पर रॉड से हमला, पुलिस ने घायल होने पर भी दिखाया था साहस 

उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार की सुबह 3:00 बजे कोतवाली रानीपुर के अंतर्गत शिवालिक नगर के इलाके में हेड कांस्टेबल कुंदन चौहान और होमगार्ड विक्रम गश्त पर थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध होने पर ई रिक्शा चालक और स्कूटी चालक को चेकिंग के लिए रोका जिसके बाद उन्होंने संदिग्धों से पूछताछ करनी शुरू कर दी। पूछताछ करने पर संदिग्धों ने उन पर रॉड से हमला कर दिया। हमला होने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए घायल हालत में  बदमाशों को पकड़ने का पूरा प्रयास किया। लेकिन दोनों बदमाश चोरी की ई रिक्शा को मौके पर छोड़ स्कूटी से ही फरार हो गए। एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल जाना इसके बाद एसएसपी ने कहा पुलिस की विभिन्न टीमें स्कूटी सवार दोनों संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।

Follow by Email
WhatsApp