हल्द्वानी में ऑपरेशन रोमियो चलाकर पुलिस देर रात बेवजह सड़कों पर घूमने वाले और शराब पीने वालों को सबक सिखा रही है तो एक ओर बीती रात हल्द्वानी में महिला व्यापारी नेता के घर पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव कर दिया गया। जिसके बाद महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज की गई FIR में महिला ने लिखा कि आवास के निचले हिस्से में ही उनकी अरविंद डेयरी के नाम से दुकान है वहां रात करीब ढाई बजे दो मोटरसाइकिल सवार पाँच युवक उनकी दुकान के बाहर पहुंच गए। वह कुछ देर वहीं रुके रहे और फिर अचानक पथराव तथा गाली गलौज करने लगे। इससे पहले की कोई प्रतिक्रिया होती आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। उनके द्वारा सड़क पर किया गया पथराव cctv कैमरे में कैद हो गया। अब पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुट गई है।