• Tue. Dec 17th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

असामाजिक तत्वों ने देर रात महिला नेता के घर किया पथराव, जांच में जुटी पुलिस 

हल्द्वानी में ऑपरेशन रोमियो चलाकर पुलिस देर रात बेवजह सड़कों पर घूमने वाले और शराब पीने वालों को सबक सिखा रही है तो एक ओर बीती रात हल्द्वानी में महिला व्यापारी नेता के घर पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव कर दिया गया। जिसके बाद महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज की गई FIR में महिला ने लिखा कि आवास के निचले हिस्से में ही उनकी अरविंद डेयरी के नाम से दुकान है वहां रात करीब ढाई बजे दो मोटरसाइकिल सवार पाँच युवक उनकी दुकान के बाहर पहुंच गए। वह कुछ देर वहीं रुके रहे और फिर अचानक पथराव तथा गाली गलौज करने लगे। इससे पहले की कोई प्रतिक्रिया होती आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। उनके द्वारा सड़क पर किया गया पथराव cctv कैमरे में कैद हो गया। अब पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Follow by Email
WhatsApp