त्यौहारों सीजन में सुरक्षा के मद्देनजर बीते दिन नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा पुलिस और पीएसी के 200 कर्मियों संग खुद सड़क पर उतर आए। इस ऑपरेशन में बेस अस्पताल से लेकर मंगलपड़ाव तक मार्च निकाला गया। जिसके बाद हल्द्वानी बाजार में “ऑपरेशन सैनेटाइज़” शुरू किया गया। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने 60 से अधिक सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को हिरासत में ले लिया। करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस एक्ट के तहत इन सभी का चालान काटा गया। एसएसपी ने पुलिस टीम के साथ दुकानों में कार्यरत लोगों से सत्यापन के संबंध में पूछताछ भी की। ताकि कोई अवैध गतिविधि न हो सके। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि बाजार आने-जाने वाले मार्ग पर भी पुलिस तैनात की गई है आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर यह अभियान चलाया गया है जिससे कि लोग सुरक्षित दिवाली मना सकें।