उत्तराखंड में बढ़ते साइबर अपराधों के कारण पुलिस के लिए परेशानी बनते जा रहे अपराधियों से निपटने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने अब खुद को अपडेट कर लिया है। अब पुलिस ए आई जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देगी। बता दें कि भारतीय न्याय संहिता भी तकनीक बेस पुलिसिंग पर जोर देती है और इसीलिए क्राइम सीन से लेकर कोर्ट तक की प्रक्रिया को आधुनिक तकनीकी पर आधारित बनाया जा रहा है। भारत में तीन नए आपराधिक कानून भी अब तकनीकी बेस इन्वेस्टिगेशन को महत्व देते हैं।आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तराखंड में साइबर अपराध इस वक्त सबसे बड़ी चिंता बन गया है।