• Thu. Jan 2nd, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

उत्तरकाशी में हुआ बवाल, मस्जिद को लेकर हुआ पथराव

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मस्जिद के खिलाफ धार्मिक संगठन की जनाक्रोश रैली को हल्के में लेना पुलिस-प्रशासन को भारी पड़ गया। पुलिस ने मस्जिद की ओर जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग लगा दिए, जिसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। यहां करीब ढाई घंटे तक गतिरोध की स्थिति बनी रही। इस बीच कहीं से पुलिस की ओर बोतलें फेंकी गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया । इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर किया। पथराव और लाठीचार्ज में प्रदर्शनकारी व पुलिस कर्मी सहित 27 लोग घायल हुए हैं। उत्तरकाशी में शाम तक तनाव का माहौल बना रहा।तनाव को देखते हुए जिले में शाम से अग्रिम आदेशों तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी ग‌ई। इस दौरान पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकजुट होने पर प्रतिबंध रहेगा। सभा और जुलूस प्रदर्शन के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग भी प्रतिबंधित रहेगा। धारा 163 के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Follow by Email
WhatsApp