• Fri. Jan 3rd, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

खाद्य विभाग ने पकड़ा नकली वेफर्स का जखीरा, संबंधित व्यक्तियों पर होगी कार्यवाही

हल्द्वानी में मिलावट खोरी के खिलाफ खाद्य विभाग की छापेमारी जारी है। इसी क्रम में शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में नकली वेफर्स से भरी हुई पिकअप को जांच के लिए रोका। टीम ने जांच की तो पैकेट के ऊपर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, बैच नंबर और एक्सपायरी डेट समेत अन्य मानक नहीं लिखे गए थे । टीम ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। जांच के बाद साफ हुआ कि वेफर्स खाने योग्य नहीं है। जिसके बाद वेफर्स को जेसीबी से ले जाकर ट्रेंचिंग ग्राउंड में नष्ट किया गया। इसी के साथ ही माल कहां से आया और किसको भेजा जा रहा था? तत्काल इसकी भी जांच कर ली गई है। जल्द ही अब संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सूत्रों से पता चला है कि खाद्य विभाग द्वारा की गई पूर्व की जांचों में अनियमिताएं पाए जाने पर 412 मामले एडीएम कोर्ट में चल रहे हैं। इसके अलावा त्योहार के मद्देनजर अब तक 80 खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। हल्द्वानी में घी और पनीर के पांच नमूने फेल हुए हैं अब इन पर क्रिमिनल एक्ट के तहत कार्यवाही चल रही है।

Follow by Email
WhatsApp