• Thu. Dec 26th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

अब नहीं होंगे परेशान कैंची धाम के भक्त, बाईपास निर्माण सर्वे को मिली मंजूरी

कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं को अब‌ घंटो जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। इस इलाके में अब बाईपास सड़क निर्माण की प्रक्रिया को प्रशासन द्वारा तेजी से पूरा किया जा रहा है। बता दें की हर साल लाखों भक्तों के आने से‌ यहां घंटो जाम लगना सामान्य हो गया। जिस कारण इस जाम से क्षेत्रीय यातायात काफी प्रभावित रहता था। इस क्रम में लोक निर्माण विभाग ने इस योजना से संबंधित सर्वे कार्य सफलतापूर्वक पुरा कर लिया है। इस निर्माण में कैंची धाम से रामनगर क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क पर हरतपा होते हुए लगभग 9 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी।जिससे इस क्षेत्र में आने जाने वालों को समस्या नहीं होगी और जाम से भी छुटकारा मिलेगा। इस परियोजना से भक्तों के समय की बचत तथा क्षेत्रीय यातायात भी प्रभावित नहीं होगा। इस निर्माण से संबंधित जानकारी के बारे में लोक निर्माण विभाग जल्द ही सार्वजनिक ऐलान करेगा। लोक निर्माण विभाग से यह आशा की जाती है यह कार्य जल्द ही प्रारंभ हो और इसे जल्द ही पूरा किया जाए।

Follow by Email
WhatsApp