हरिद्वार जिले में आज यानी शुक्रवार, 15 नवंबर को एक दर्दनाक हादसे में राजस्थान से आए तीर्थयात्रियों की बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर हुई इस दुर्घटना में बस में सवार 50 से अधिक यात्री थे जिनमें से कई घायल हुए हैं और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्री कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के बाद वापस लौट रहे थे। तभी सीमेंट फैक्ट्री के पास बस चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन वह नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पेड़ से जा टकराई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को लक्सर और सुल्तानपुर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया। यह हादसा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है। प्रशासन ने वाहन चालकों को सतर्कता बरतने और सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की है।