• Sat. Dec 21st, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

पंतनगर: लापता टाटा मोटर्स कर्मी की हत्या, जंगल से मिला शव

28 नवंबर से लापता टाटा मोटर्स कर्मचारी नरेंद्र सिंह खाती का शव पंतनगर के जंगल से बरामद हुआ है। शव पर चाकू के वार और गला दबाने के निशान मिलने से हत्या की पुष्टि हुई है। नरेंद्र तिवारी नगर बिदुखत्ता, जिला नैनीताल के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, नरेंद्र 28 नवंबर को ड्यूटी पूरी करने के बाद घर नहीं लौटे थे। परिवार द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की। जांच के दौरान मृतक की स्कूटी भी बरामद की गई है। मामले में पुलिस ने ट्रांजिट कैंप निवासी एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है।सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने संदिग्ध को लेकर घटनास्थल पर पूछताछ की है। पुलिस का मानना है कि यह हत्या आपसी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद का नतीजा हो सकती है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोपहर तक पुलिस हत्या का खुलासा करने का दावा कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और स्थानीय लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Follow by Email
WhatsApp