उधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर में दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने विशाल मेगा मार्ट के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर ₹8 लाख नकद उड़ा लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बिलासपुर निवासी विपिन त्यागी किसी काम से रुद्रपुर आए थे। उन्होंने अपनी कार मेगा मार्ट के बाहर खड़ी की थी। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने कार के चालक साइड का शीशा तोड़कर बैग में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी निहारिका तोमर ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना ने शहरवासियों को चिंता में डाल दिया है, और सुरक्षा उपायों को लेकर नई बहस छिड़ गई है।