ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में मंगलवार को पुलिस और संदिग्ध गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि कुरैशी मोहल्ले में एक संदिग्ध के गौमांस के साथ आने की सूचना पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्कर भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुरैशी मोहल्ले के निवासी तसलीम (48) के रूप में हुई है। मौके से एक अवैध तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल पर रखे बैग से लगभग 20 किलो गौमांस बरामद किया गया। तसलीम को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एसएसपी ने बताया कि तसलीम पर हत्या, गोकशी, भैंस चोरी और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। अन्य राज्यों में उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।