देहरादून के मुख्य चौराहे इन दिनों स्पीड ब्रेकर की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में घंटाघर पर रातों-रात बनाए गए स्पीड ब्रेकर से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे जनता में आक्रोश है और संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिना उचित मापदंडों के बनाए गए स्पीड ब्रेकर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। कई वाहन चालक रात के समय इनसे टकराकर चोटिल हो चुके हैं। इन घटनाओं को देखते हुए सचिव स्तर के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। अधिकारियों के निर्देश पर अब स्पीड ब्रेकर पर सफेद मार्किंग कर दी गई है, ताकि वाहन चालकों को इन्हें पहचानने में दिक्कत न हो। हालांकि, जनता की मांग है कि भविष्य में इस तरह के कार्यों को सुव्यवस्थित और नियमानुसार किया जाए। यह घटना एक बार फिर शहर की यातायात सुरक्षा और सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।