• Wed. Feb 5th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

देहरादून: पूर्व इंजीनियर की हत्या के पीछे लूट की साजिश, दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून के पॉश अलकनंदा एन्क्लेव में पूर्व ओएनजीसी इंजीनियर अशोक कुमार गर्ग की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लूटपाट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, 9 दिसंबर को 67 वर्षीय अशोक गर्ग के शव पर कई घाव मिले थे, जिससे यह साफ था कि हत्या धारदार हथियार से की गई। जांच में सीसीटीवी फुटेज और एक लाल ई-रिक्शा की पहचान के जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। दोनों आरोपी, नवीन चौधरी (मेरठ निवासी) और अनंत जैन (बागपत निवासी), किराये का कमरा देखने के बहाने अशोक के घर पहुंचे थे। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने एटीएम पासवर्ड जानने के लिए बुजुर्ग पर पेपर कटर से हमला किया। पासवर्ड न बताने पर उनकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए और हत्या के सबूत नाले में फेंक दिए। पुलिस ने घटनास्थल से 1500 रुपये नकद, पर्स, एटीएम कार्ड और स्कूटर बरामद किया है। टीम को इस सफलता पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया है।

Follow by Email
WhatsApp