देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ ने कुमाऊं कमिश्नर के साथ हुई वार्ता के बाद पांच दिनों से चल रही हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है। हड़ताल के कारण पहाड़ों के लिए मालवाहन सेवाएं ठप हो गई थीं। कुमाऊं कमिश्नर ने ओवरलोडिंग और एंट्री जैसे मुद्दों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद महासंघ ने अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया। करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में महासंघ ने नेशनल परमिट वाले भारी वाहनों द्वारा पहाड़ों पर ओवरलोडिंग करने की समस्या उठाई। कमिश्नर ने परिवहन विभाग को इस पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, महासंघ ने बागेश्वर और पिथौरागढ़ में खनन कार्य से जुड़े वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। महासंघ ने यह भी अनुरोध किया कि उन्हें आरटीओ की आगामी बैठक में शामिल किया जाए। बैठक में यह भी तय हुआ कि ट्रक मालिकों की कुछ प्रमुख मांगों पर मुख्यमंत्री से भी वार्ता की जाएगी। इस दौरान मंडी परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ट्रक मालिकों के मुद्दों को गंभीरता से ले रहे हैं और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।