हल्द्वानी के गौला नदी स्थित शीशमहल गेट पर खनिज निकासी में अव्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताया है। बीते 24 घंटे से खनिज से भरे वाहनों की निकासी ठप है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि खनन के दौरान सड़क पर भारी धूल और गंदगी फैल रही है, जिससे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हर साल वन निगम द्वारा पानी का छिड़काव किया जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ, जिससे प्रदूषण बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों ने साफ कहा कि जब तक पानी का छिड़काव शुरू नहीं किया जाता, तब तक ट्रकों को निकलने नहीं दिया जाएगा। शीशमहल गेट प्रभारी के मुताबिक, पानी छिड़काव के लिए बजट अब तक जारी नहीं हुआ है, लेकिन उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल, स्थिति जस की तस बनी हुई है।