• Fri. Jan 3rd, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

कुमाऊं विश्वविद्यालय करेगा छोटे बच्चों की देखभाल

नैनीताल – कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर में जल्द ही डे केयर सेंटर (शिशुओं की देखभाल) की शुरुवात होने वाली है। कुमाऊं विश्वविद्यालय में वर्तमान समय में लगभग 100 से अधिक शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक महिलाकर्मी कार्यरत है। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने फैसला लिया है यहां कार्यरत महिला कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल अब डे केयर सेंटर पर की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सुविधायुक्त कमरों समेत अन्य उच्च कोटि सुविधाएं तैयार की जा रही है। डीएसबी परिसर की निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा ने बताया कि डे केयर सेंटर की विश्वविद्यालय में बहुत जरूरत है। आपको बता दे कि इससे पूर्व में भी एक बार डे केयर सेंटर बनाने की मांग उठी थी, लेकिन वो धरातल पर नहीं आ पाई। अब एक बार फिर से परिसर में डे केयर सेंटर (शिशुओं की देखभाल) केंद्र को बनाने की पहल उठी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि डे केयर सेंटर बनने की शुरुवात हो चुकी है, जल्द ही डे केयर सेंटर बनकर इसे वहां तैनात महिलाकर्मियों की सुविधानुसार शुरू कर दिया जाएगा।

Follow by Email
WhatsApp