उत्तराखंड – राज्य में 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है, जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है । मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले यानि कि बुधवार 17 अप्रैल को शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा । इसके बाद प्रत्याशी घर घर जाकर प्रचार कर सकेंगे । सभी जिलों से लगी हुई अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं सील हो जाएंगी। साथ ही 17 अप्रैल से 19 अप्रैल शाम 5 बजे तक ड्राइ दे यानि शराबबंदी लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग ने बताया कि अति दुर्गम मतदान स्थलों के लिए मंगलवार को 12 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। जिसमे से 11 पार्टियां उत्तरकाशी एवं एक पार्टी पिथौरागढ़ से रवाना हुई है । चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार अब तक लगभग 18 करोड़ रुपये से ऊपर की नकदी और ड्रग्स बरामद हुआ है ।