• Tue. Sep 17th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

ताबड़तोड़ गोलीबारी से देहरादून में दहशत, एक युवक की मौत

अगर आप भी देहरादून में रहते हैं और गाड़ी बेचने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए, ऐसा न हो की गाड़ी बेचने के चक्कर में आपकी जान ही चली जाए। जी हाँ ये कोई कहानी नहीं है, ऐसा हादसा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ है, जिसने प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। आपको बता दें कि देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के डोभाल चौक पर अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चलने से दहशत फैल गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस पूरी घटना की शुरुआत गाड़ी खरीद को लेकर हुई जब रवि बडोला और देवेन्द्र शर्मा उर्फ भारद्वाज के बीच पैसों को लेकर तनातनी हो गई। दरअसल रवि बडोला अपनी कार के चार लाख रुपये मांग रहा था लेकिन भारद्वाज ने उसे सिर्फ साढ़े तीन लाख रुपये दिए। इस बात से नाराज रवि बडोला अपने दो साथियों सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी के साथ रविवार रात भारद्वाज के घर पहुंचा। घर पहुँचने पर विवाद इतना बढ़ गया कि भारद्वाज ने अपनी बंदूक से तीनों लोगों पर हमला बोल दिया। जिसमें रवि बडोला की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दें कि देवेन्द्र भारद्वाज पर पहले से ही कई आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं और अभी वह अस्थाई रूप से जेल से रिहा चल रहा था। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश कर रही है। इस घटना के बाद देहरादून के लोगों में दहशत बनी हुई है। साथ ही वह इस तरह की गुंडागर्दी के खिलाफ खुलकर आवाज भी उठा रहे हैं। उनका कहना है कि शांतिपूर्ण प्रदेश में ऐसी किसी भी वारदात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा पूरा प्रदेश धामी सरकार से भी ऐसी गुंडागर्दी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहा है। 

Follow by Email
WhatsApp