बीते कुछ महीनों से नैनीताल जिले में गर्मी ने यहाँ के रहने वाले लोगों को परेशान कर दिया था। इस बार नैनीताल जिले में गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए जिससे कई बड़े-बड़े जलस्तर तक सूखने की कगार पर आ गए थे। लोगों के परेशान होने का एक और कारण बिजली की कटौती व लो वोल्टेज जैसी समस्याएं भी थी। इससे लोगों का गर्मी में हाल बेहाल हो गया और लोगों के घरों के एसी-कूलर तक चलना बंद हो गए।
लेकिन लोगों को अब और इन परेशानियों से नहीं जूझना पड़ेगा। अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा के अनुसार जिले के कई शहरों में transformer की capacity बढ़ा दी गई है जिससे नैनीताल जिले में लोगों के घरों में बिजली सामान्य रूप से पहुँच रही है। इससे जिले में बिजली supply भली-भांति हो रही है और जितने भी घनी आबादी के क्षेत्र हैं, वहाँ बिजली की कमी नहीं हो रही है। घरों एवं दफ्तरों में बिजली से चलने वाले सभी उपकरण भी अब आसानी से काम कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि northern grid के ओवरलोड हो जाने के कारण लोगों को लो वोल्टेज का सामना करना पड़ रहा था जिसके कारण घरों में चलने वाले बिजली के उपकरण काम नहीं कर रहे थे और लोगों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही थी। लेकिन अब विभाग द्वारा इस समस्या का समाधान कर दिया गया है और लोगों को लो वोल्टेज और बिजली कटौती जैसी समस्याओं से निजात मिलेगा।