• Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

खतरे में है हल्द्वानी-देहरादून हाईवे का पुल: दोनों पिलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त 

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते पुलों पर खतरा मंडरा रहा है। रविवार के दिन कई स्थानों में पुल ढह गए थे, और अब हल्द्वानी-देहरादून हाईवे पर स्थित पुल भी गंभीर खतरे में है। उत्तराखंड में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी, नाले, और गधेरे उफान पर हैं। इस वजह से कई पुल तो ढह गए और कई पुल खतरे की जद में हैं। रविवार को हल्द्वानी-देहरादून स्टेट हाईवे पर चकलुवा के पास स्थित पुल में पानी का तेज बहाव होने के कारण  पुल के दोनों पिलर क्षतिग्रस्त हो गए। अब पुल के कभी भी ढहने का खतरा बना हुआ है। 

रविवार को लगातार हुई भारी बारिश के कारण कई जगहों में पुल टूटते जा रहे हैं। इसके चलते रामनगर-भतरौंजखान मार्ग पर मोहान स्थित पन्याली नाले में पानी के तेज बहाव होने से यहां का पुल बह गया, जिसके कारण भतरौंजखान, भिकियासैंण और रानीखेत तक जाने के लिए आवाजाही बंद हो गई है। कई जगहों में पुलों के बह जाने से बहुत से गांवों से संपर्क भी टूट गया है। हल्द्वानी में लगातार बारिश से उत्पन्न हो रहे खतरों को देखकर प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और यात्रियों को सावधान रहने की सलाह दी है। प्रशासन की चेतावनियों का पालन करें और अनावश्यक रूप से यात्रा करने न जाएं। मौसम के सामान्य होने तक धैर्य बनाए रखें और सुरक्षित स्थान में सुरक्षित रहें।

Follow by Email
WhatsApp