उत्तराखंड के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार समय-समय पर नई-नई योजनाएँ निकालते रहती है। इस बार भी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना को विद्यार्थियों के लिए प्रस्तुत किया गया है। इस विषय में सीडीओ अशोक कुमार ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही सीडीओ ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि 24 जुलाई तक न्याय पंचायत, विकासखंड, नगरपालिका और नगर निगम के चयन ट्रायल पूर्ण किए जाएँ। इसके बाद 25,26 और 27 जुलाई को गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जिला स्तर पर चयन ट्रायल आयोजित किया जाए। सीडीओ ने 10 जुलाई तक जिला क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल को सभी खेल समन्वयकों द्वारा जरूरी प्रशिक्षण कार्यक्रम स्टेडियम में आयोजित कराने के आदेश दिए और चयन ट्रायल से संबंधित प्रपत्र सौंपने के निर्देश दिए। आयोजन को सफलता पूर्वक कराने के लिए सीएमओ, ईई जल संस्थान और जिला युवा कल्याण अधिकारी का नाम क्रीड़ा अधिकारी को दिया गया है। सीडीओ ने बताया कि सभी विद्यालयों से हर आयु वर्ग के 2-2 बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी जो न्याय पंचायत स्तर खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। एक न्याय पंचायत से 12 बालक और 12 बालिकाओं का चयन कर उन्हें ट्रायल के लिए भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि योजना के तहत खिलाड़ियों को 1500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।