• Wed. Jan 15th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

उत्तराखंड में आफत की बारिश, पांच दिन की बारिश से हुआ 4 करोड़ से भी अधिक का नुकसान

उत्तराखंड में भारी बारिश ने जमकर कहर बरसाया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इसी बीच नैनीताल जिले में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश से बहुत नुकसान भी हुआ। बारिश थमने के बाद सभी विभाग नुकसान का आकलन करने में जुट गई। पांच दिनों के प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बारिश के कारण 4 करोड़ से भी अधिक नुकसान सरकारी संपत्ति को हुआ। सबसे अधिक नुकसान सिंचाई विभाग और सड़कों को हुआ। पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से जिले के नाले उफान में आ गए, जिससे कई जगहों पर सिंचाई नहरें टूट गईं।

 इसके चलते सिंचाई विभाग को 2.5 करोड़ का नुकसान हुआ है। इसके अलावा, लोक निर्माण विभाग (लोनिवी) को 1.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण जल संस्थान को 71 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जिला आपदा अधिकारी शैलेश ने बताया कि ये प्रारंभिक आंकड़ें हैं। डीएम वंदना सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों से नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों से पशु हानी के मामले सामने आए हैं, जबकि कुछ मकानों को भी आंशिक क्षति पहुंची है, जिनका सर्वे किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ लोगों से फसल और खेत काटने की भी शिकायतें आई हैं, जहां राजस्व विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Follow by Email
WhatsApp