बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से पहाड़ों के साथ-साथ तराई क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है और यहाँ के रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नैनीताल जिले के लालकुआँ क्षेत्र में भी बरसात के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के पानी से हल्द्वानी नगर निगम की गंदी नालियाँ और सड़कों पर पड़ा कूड़ा बहकर लालकुआँ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों तक पहुँच गया है जिसके कारण क्षेत्र में गंदगी बढ़ गई है और वहाँ रहने वाले लोगों को यह मुसीबत झेलनी पड़ रही है। क्षेत्र में गंदगी बढ़ने के कारण दुर्गंध के साथ संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। क्षेत्र का कूड़ा फैलते हुए किसानों की ज़मीन तक पहुँच गया है जिससे उनके खेत बर्बाद हो गए हैं। हालांकि नगर निगम अब हालातों का जायज़ा लेकर सफ़ाई शुरू करने की बात कह रहा है। लेकिन अगर नगर निगम द्वारा पहले नालियों और सड़कों की सफाई की गई होती, तो यह नौबत ही नहीं आती।