हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के सामने देर रात तक लगने वाले ठेले व फूड ट्रक पुलिस ने हटा दिए हैं। सीओ नितिन लोहनी के आदेश पर भोटिया पड़ाव पुलिस ने वहां पहुँच कर सभी ठेले व फूड ट्रक हटा दिए। यह बताया जा रहा है कि उनको एमबीपीजी के छात्रों व कई लोगों से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां असामाजिक तत्व देर तक शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं। इस हुड़दंग को रोकेने के लिए सीओ नितिन लोहनी ने यह कार्यवाही की जिसके बाद यह फैसला लिया गया है कि अब
एमबीपीजी कॉलेज के सामने फूड ट्रक व ठेले नहीं लगने दिए जाएंगे।
हल्द्वानी में इस तरह की घटनाओं का होना सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील है और साथ ही शिकायत मिलने पर पुलिस और प्रशासन द्वारा इस पर तत्काल निर्णय लेना काफी प्रशंसनीय है।