• Thu. Nov 21st, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

उत्तराखंड की युवतियों के लिए टाटा ग्रुप ने निकाली भर्ती, योग्यता 10वीं और 12वीं पास

टाटा समुह के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर की ओर  से उत्तराखंड नियोजन विभाग के सार्वजनिक-निजी भागीदारी विशेषज्ञ को संदेश के माध्यम से यह बताया गया कि एमपीएस व एनएटीएस कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड से टाटा ग्रुप मे महिलाएं नियुक्त की जाएंगी। टाटा ग्रुप ने 4000 युवतियों के लिए यह भर्ती निकाली है।  यह भर्तियां टाटा ग्रुप की टाटा इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड ने निकाली हैं। इस कंपनी में नियुक्त महिलाओं को फ्लोर टेक्नीशियन के रूप में भर्ती किया जाएगा जिसमें योग्यता 10वीं और 12वीं पास निर्धारित की गई है। एमपीएस के लिए कक्षा दसवीं और बारहवीं पास रखी गई, जबकि एनएटीएस के लिए कक्षा दसवीं और बारहवीं के साथ आईटीआई डिप्लोमा भी अनिवार्य है।  

कंपनी में भर्ती के लिए नॉलेज टेस्ट, बीड टेस्ट तथा पीडीटी (साइको डायग्नोस्टिक टेस्ट) देना होगा। कंपनी इन युवतियों को तय किया गया वेतन तो देगी ही साथ में रहने, खाने व आने जाने की सुविधा भी देगी। इसके आलवा कंपनी द्वारा निर्धारित नीतियों के अनुसार और भी सुविधाएं दी जाएंगी ।   

Follow by Email
WhatsApp