• Thu. Jan 2nd, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में शुरु हुआ अतिक्रमित रेलवे की जमीन का सर्वे 

बनभूलपुरा में अतिक्रमण की जमीन पर हुए विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने जमीन का सर्वे करने के आदेश दिए हैं

जिसे लेकर जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरु कर दी हैं। आदेश के बाद प्रशासन और नगर निगम की 6 टीमें रेलवे के साथ मिलकर 30 हेक्टेयर भूमि का सर्वे कर रहीं  हैं जिससे यह पता लगा कि इस भूमि पर 4000 से ज्यादा मकान बने हुए हैं। 

जब तक यह सर्वे चल रहा है तब तक बनभूलपुरा में   प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। 

इस बारे में  नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा ने कहा है कि प्रशासन की ओर से रेलवे का सहयोग करने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में 6 टीमों का गठन किया गया। साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने  के लिए पुलिस हर वक्त चौकन्नी रहेगी। सूत्रों के अनुसार  बताया जा रहा है कि यह सर्वे अगले 15 दिन तक चलेगा जिसके अंतर्गत गृह निर्माण, पानी के कनेक्शन, बिजली के कनेक्शन और सरकारी भवन एवं संबंधित क्षेत्रों को चिन्हित करने के साथ-साथ सभी माध्यमों से सम्पूर्ण सर्वे का काम किया जाएगा।    

Follow by Email
WhatsApp