बनभूलपुरा में अतिक्रमण की जमीन पर हुए विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने जमीन का सर्वे करने के आदेश दिए हैं
जिसे लेकर जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरु कर दी हैं। आदेश के बाद प्रशासन और नगर निगम की 6 टीमें रेलवे के साथ मिलकर 30 हेक्टेयर भूमि का सर्वे कर रहीं हैं जिससे यह पता लगा कि इस भूमि पर 4000 से ज्यादा मकान बने हुए हैं।
जब तक यह सर्वे चल रहा है तब तक बनभूलपुरा में प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
इस बारे में नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा ने कहा है कि प्रशासन की ओर से रेलवे का सहयोग करने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में 6 टीमों का गठन किया गया। साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस हर वक्त चौकन्नी रहेगी। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि यह सर्वे अगले 15 दिन तक चलेगा जिसके अंतर्गत गृह निर्माण, पानी के कनेक्शन, बिजली के कनेक्शन और सरकारी भवन एवं संबंधित क्षेत्रों को चिन्हित करने के साथ-साथ सभी माध्यमों से सम्पूर्ण सर्वे का काम किया जाएगा।