हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने बीते दिन बाढ़ प्रभावित गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम और बनभूलपुरा स्थित गौला पुल का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने प्रभावित इलाकों के लोगों से मुलाकात भी की। लोगों ने बताया की इस क्षेत्र में आयी आपदा से उनके घर और जनसंपत्तियों को भारी क्षति पहुंची है, जिस कारण उन्हें कई प्रकार की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुई बरसात से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का बड़ा हिस्सा भू-कटाव में बह गया था। जिसके समाधान के लिए विधयाक ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्टेडियम की मरम्मत के लिए इस बार मजबूत प्रयास करने होंगे। बता दें कि पिछले महीने में सिचाईं विभाग द्वारा किए गए कार्य ही इस बार बारिश से प्रभावित हुए हैं। जिस पर विधायक ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। जिसके बाद विधायक सुमित हृदयेश गौलापार पुल का मुआयना करने भी पहुचें जहां उन्होंने एनएचआई को फटकार लगाई और कहा कि कुछ साल पहले ही गौला पुल की मरम्मत करवाई गई थी जिसमें 9 करोड़ से अधिक की लागत आई थी लेकिन यह पुल इस बरसात फिर में टूट गया। इसके लिए एनएचआई और जिला प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा इस संबंध में वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात करेंगे ताकि दोनों ही समस्याओं का एक मजबूत हल निकाला जा सके।