हल्द्वानी शहर में नशे का कारोबार इस कदर फलता फूलता नजर आ रहा है जिसको चलते प्रशासन भी मौन बैठा हुआ है। इसी कड़ी में आज गौलापार क्षेत्र में बियर बार का लाइसेंस निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर नवाड़खेड़ा, देवला में पहले ही एक बार चल रहा है। अब खेड़ा में भी दूसरा बार खोलने की कोशिश की जा रही है कहा कि क्षेत्र में धार्मिक स्थल और स्कूल होने से इनका संचालन नियमानुसार नहीं किया जा सकता है। बार खुलने से गांव में अराजकता का माहौल बढ़ेगा। बिना ग्रामीणों की सहमति के क्षेत्र में बियर बार को अनुमति न दी जाए। तो वहीं ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर फूटा की उन्होंने पुलिस प्रशासन पर वह सरकार पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह सरकार एक तरफ नशा मुक्त भारत का अभियान चला रखा है तो वही दूसरी तरफ बार खुलवाने पर प्रतिबन्ध नहीं लगा रही है ऐसे में क्या ग्रामीण क्षेत्रों में बार खोलने से वह नशे का कारोबार जिस कदर फैल रहा है उसको देखते हुए क्या नशा मुक्त भारत हो पाएगा