हल्द्वानी के कमलुवागांजा में रामलीला मैदान में हुए वकील हत्याकांड में हत्या करके फरार हुए आरोपी को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि पिछले कुछ समय से उमेश नैनवाल से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार देर रात रामलीला मैदान में भीड़ देख मौका पाकर दिनेश ने बंदूक निकालकर उमेश नैनवाल पर फायर कर दिया। जिसके बाद उमेश नैनवाल गिर गए और आवाज सुनकर रामलीला में भगदड़ मैच गई जिसका फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे अब पुलिस जल्द न्यायालय में पेश करने की तैयारी में जुटी गई है।