हल्द्वानी के छात्र संघ चुनाव में नगर निगम ने सरकारी संपत्तियों पर अवैध होल्डिंग और पोस्टर लगाने के खिलाफ आदेश जारी किया था लेकिन नगर निगम की एक नहीं सुनी गई इसके बाद नगर आयुक्त ने भी इस प्रकार के अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए लेकिन उनके आदेश को भी अनसुना कर दिया गया। शहर के हर स्थान पर केवल छात्र संघ के होर्डिंग और पोस्टर शहर की सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं यह पोस्टर चुनाव के बाद हटाए भी नहीं जाते जिसे ध्यान में रखकर इन्हें हटाने के आदेश हुए थे पर कॉलेज प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा। हालांकि नगर आयुक्त विशाल मिश्रा का कहना है कि उन्होंने पूर्व में ही आदेश जारी कर दिया है लेकिन जो भी उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।