हल्द्वानी के गौलापार इलाके में आजकल आवारा मवेशियों की संख्या बढ़ रही है जिसको लेकर स्थानीय निवासी बहुत परेशान हैं। इस समस्या के समाधान हेतु ग्रामीण एसडीएम ऑफिस हल्द्वानी पहुंच गए जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या बताई और कहा इन मवेशियों को जल्द से जल्द गौशाला पहुंचाने का प्रबंध करें ताकि इनके कारण होने वाले हादसों मे कमी आए। गौलापार वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे। हल्द्वानी में जगह-जगह पर आवारा पशुओं के कारण कई हादसे होते रहे हैं जिसके समाधान के लिए प्रशासन द्वारा कई बार कदम उठाए तो जाते हैं किंतु कुछ समय बाद फिर आवारा पशु सड़कों में दिखाई देने लगते हैं इसलिए प्रशासन को चाहिए कि वह इसका कोई स्थाई समाधान ढूंढें जिससे पशुओं और लोगों, दोनों की ही रक्षा हो सके।