• Tue. Dec 17th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

बाबा पर विवाद: सीएम धामी बोले- दुनिया में दूसरा केदारनाथ धाम असंभव, बीकेटीसी को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा केदार सबकी आस्था के प्रतीक हैं और दुनिया में कहीं भी दूसरा केदारनाथ धाम नहीं हो सकता। पिछले कई दिनों से दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ के नाम पर बन रहे मंदिर को लेकर चल रहे विवाद पर राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए हैं। 

दिल्ली में बन रहे मंदिर के प्रबंधन ने चंदे के लिए क्यूआर कोड जारी किया था। जिसके बाद हर तरफ इसका विरोध शुरू हो गया। केदारघाटी में भी कई दिनों से धरना प्रदर्शन हो रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि भगवान शिव के समस्त रूपों की पूजा का अधिकार सभी को है और बाबा केदार के किसी भी नाम से कोई भी मंदिर बन जाए तो इससे धाम की महिमा पर कोई असर नहीं पड़ सकता। फिर भी, क्यूंकी यह आस्था से जुड़ा मामला है, इसलिए मैंने बीकेटीसी से संबंधित लोगों से बात करके स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि इस मामले में सीएम धामी के दिशा-निर्देश मिले हैं और कानूनी सलाह ली जा रही है। बदरी-केदारनाथ के नाम या फोटो का दुरुपयोग करने वालों पर कारवाई की जाएगी। 

Follow by Email
WhatsApp