हरिद्वार – इस वक्त की बड़ी खबर हरिद्वार से सामने आ रही है, जहां पुलिस और एसटीएफ टीम ने नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या करने वाले मुख्य वांटेड आरोपी अमरजीत को पुलिस से हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
डीजीपी अभिनव कुमार के दिशा निर्देशों के बाद पुलिस और एसटीएफ की स्पेशल टीम का गठन किया गया था। हरिद्वार एसएसपी प्रमोद डोभाल के साथ स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने घेराबंदी कर इमलीखेड़ा इलाके की घेरा बंदी कर इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । पुलिस द्वारा अभी भी बाबा तरसेम हत्याकांड से जुड़े अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है।