उत्तराखंड : आगामी 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है , चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु आज 15 अप्रैल से अपने पंजीकरण करा सकते हैं। सुबह 07 बजे से पंजीकरण कराने के लिए वेबसाइट खोल दी जाएगी । इसके अलावा श्रद्धालु मोबाईल एप, व्हाट्सप्प और टोल फ्री नंबर से भी पंजीकरण करा सकते है । केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। चारधाम कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने पंजीकरण की तैयारी पूरी कर ली है। 2024 यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले श्रद्धालुओ को पंजीकरण कराने की सुविधा दी जा रही है ।
पंजीकरण कराने के लिए क्या डीटेल है जरूरी :
1- यात्री का नाम
2- मोबाईल नंबर
3- यात्री का सम्पूर्ण ब्योरा
4- पते के लिए आईडी
ऐसे कराएं अपना पंजीकरण :
1- पंजीकरण के लिए वेबसाईट – registrationandtouristcare.uk.gov.in
2- पंजीकरण के लिए व्हाट्सप्प नंबर – 8394833833 पर Yatra/यात्रा लिख के भेज सकते है ।
3- उत्तरखंड पर्यटन विभाग टोल फ्री नंबर – 0135-1364
4- पंजीकरण के लिए मोबाईल एप – Tourist Care Uttarakhand