• Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

देवखड़ी नाले ने लिया रौद्र रूप, मची अफरा-तफरी 

बीते दिन हुई बारिश ने हल्द्वानी वासियों का जीवन फिर से अस्त व्यस्त कर दिया। इस बारिश से काठगोदाम रोड  स्थित देवखड़ी नाला एक बार फिर उफान पर है। इसी बीच एक खबर सामने आई जिसमें एक गाड़ी नाले के तेज बहाव में फंस गई। जिसके बाद यह देख वहाँ के लोगों में काफी अफरा तफरी मच गई लेकिन प्रशासन द्वारा पहले से ही रेलिंग लगाने से उसमें मौजूद लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुँचा। कार के अंदर एक छोटी बच्ची और उसके माता पिता बैठे हुए थे। बहाव के दौरान देवखड़ी नाले के किनारे दुकान के पास एक व्यक्ति और महिला मौजूद थे जिन्होंने बहादुरी से बच्ची को कार से बाहर निकाल लिया। इसके थोड़ी देर बाद कार सवार दंपति भी सुरक्षित बाहर निकाल दिए गए। वहीं पास में रहने वाले व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। प्रशासन द्वारा इस नाले में दो महीने पहले हुए एक हादसे के बाद रेलिंग लगा दी गईं थीं जिसकी वजह से अब तक कई लोगों की जान बची है। प्रशासन लगातार लोगों से यह आपील कर रहा है कि जब नाले उफान पर हों तब इन्हें पार करने से बचें लेकिन लोग प्रशासन की बातों को अनसुन कर रहे हैं जिस कारण इस तरह की घटना होने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है। 

Follow by Email
WhatsApp