• Thu. Feb 20th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हरिद्वार: पंतद्वीप मैदान की झुग्गियों में भीषण आग, दर्जनभर झोपड़ियां जलकर राख

बीती रात हरिद्वार के पंतद्वीप मैदान में स्थित झुग्गी झोपड़ियों में सोमवार को भीषण आग लग गई, जिससे करीब एक दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगते ही आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी विकराल थीं कि उन पर काबू पाना संभव नहीं हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रण में लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण एक झोपड़ी में हुआ बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस हादसे में झुग्गियों में रखा जरूरत का सामान भी जलकर राख हो गया, जिससे प्रभावित परिवारों के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और प्रभावितों को आवश्यक मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

Follow by Email
WhatsApp