हल्द्वानी में त्यौहारों पर मिलावट की दुकान खोलने वाले सक्रिय हो गए हैं। जिसको देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही का आगज कर दिया गया है। यह कार्यवाही जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में शुरू हुई है जिसमें कई मावा कारोबारी और मिठाई की दुकानों पर छापामारी कर सैंपलिंग की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शहर के तीन मावा आढ़तियों और दो मिठाई की दुकानों पर सैंपलिंग की गई है जहां जांच के लिए नमूनों को राज्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। संजय सिंह ने बताया कि इन खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने पर उक्त कारोबारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि त्योहार के दिनों में मिलावटी खाद्य पदार्थों के उपयोग से पेट संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। जिसके लिए आवश्यक है कि इन मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाए।