• Sun. Sep 8th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

काठगोदाम-हल्द्वानी में मधुमक्खियों का आतंक

हल्द्वानी के कॉलटैक्स काठगोदाम क्षेत्र में बीते दिन मधुमक्खियों ने राहगीरों और बाइक सवारों पर हमला बोल दिया। इस हमले के कारण कई लोग सड़क पर लेट गए और कुछ लोग छुपने के लिए सुरक्षित जगहों में गए। ऐसे में सड़क पर जाम लग गया। इस दौरान करीब 60 लोग मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कॉलटैक्स नहर कवरिंग रोड के पास एक होटल के पीछे स्थित पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता था। किसी ने छत्ते में पत्थर फेंक दिया, जिससे मधुमक्खियों का झुंड आक्रामक हो गया। नहर कवरिंग रोड से नैनीताल रोड तक मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला किया। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, कई लोग सड़क पर लेट आए और कुछ ने दुकानों में छिपकर खुद को बचाने की कोशिश करी। मधुमक्खियों ने कुसुमखेड़ा के तीन निवासियों को गंभीर रूप से काटा। राहगीरों ने तीनों को बचाकर बेस अस्पताल पहुंचाया। बेस अस्पताल के डॉ.हर्षित जोशी ने बताया कि तीनों की हालत स्थिर है और उन्हें निरक्षण के लिए भर्ती किया गया है।

Follow by Email
WhatsApp