• Wed. Dec 18th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

मुखानी में बना नवदुर्गा का भव्य मंदिर, आज सम्पन्न हो जाएगी प्राण प्रतिष्ठा

हल्द्वानी के मुखानी चौराहा पर बना नवदुर्गा का भव्य मंदिर। इस मंदिर में नवदुर्गा की नौ प्रतिमाएं विराजमान होंगी जिनकी आज प्राण प्रतिष्ठा चल रही है। इस मंदिर में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यहां आचार्यों द्वारा अनेकों प्रकार की वेदियों का निर्माण किया गया है जिसमें प्रमुख नवग्रह वेदी, चतु:षष्टी योगिनी वेदी, षोडशमातृका चौकी तथा कलश वेदी का निर्माण किया गया। बीते मंगलवार यहां भव्य कलश यात्रा तथा बीते दिन यहां नित्य पुजा के साथ शत चण्डी पाठ सम्पन्न हुआ। जिसके बाद आज प्रातः काल से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। आज दोपहर 2:00 बजे से यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह मंदिर मुखानी निवासी विजय लाल वर्मा द्वारा बनवाया गया है। इस मंदिर के सभी कार्यक्रम 16 वेदपाठी ब्राह्मणों के संरक्षण में संपन्न कराए जा रहे हैं।

Follow by Email
WhatsApp