हल्द्वानी में प्रस्तावित रिंग रोड परियोजना को लेकर कमलवागांजा क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित ग्रामीणों तथा किसानों ने बताया कि प्रशासन द्वारा 45 मीटर भूमि का सर्वे हमें उजाड़ने के लिए किया जा रहा है। प्रशासन एक तरफ ऑर्गेनिक खेती को प्राथमिकता देता है तथा एक ओर किसानों और ग्रामीणों की भूमि में कंक्रीट बीछा कर सड़क निर्माण की भूमिका बना रहा है। इसके अलावा उन्होंने प्रशासन को हिदायत दी कि लामाचौड़ से कमलवागांजा मार्ग तक बसे ग्रामीणों की कृषि योग्य भूमि दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान इस सर्वे के अंतर्गत आ रहे हैं, इसलिए प्रशासन से यह अनुरोध है कि वह रिंग रोड जंगल से निकाल लें।