हल्द्वानी में नगर आयुक्त त्रचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने तिकोनिया-एमोड्म रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। फुटपाथ पर अवैध रूप से रखे गए सामानों को जब्त किया गया, वहीं सड़कों पर खड़े वाहनों पर परिवहन विभाग के माध्यम से चालानी कार्रवाई की गई।इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन कर खड़े किए गए कई वाहनों को सीज किया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने व्यापारियों और वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें, ताकि शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था बनी रहे। नगर निगम की इस कार्रवाई से राहगीरों को राहत मिली और सड़कें अतिक्रमण मुक्त दिखीं।