• Mon. Dec 23rd, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

प्रतिबंधित होने पर भी झुग्गियों में चोरी छिपे बन रहा था मांस, नगर निगम ने चला दिया बुल्डोजर 

मसूरी में थूक कर चाय पिलाने के बाद अब हरिद्वार के सर्वानंद घाट में नॉनवेज बनने की खबर सामने आई है। इस मामले में तीर्थ पुरोहित समाज ने खोखे के मलिक को सबक सिखाने के लिए उसकी पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आए एक सिक्योरिटी गार्ड को भी उन्होंने सबक सिखाया। मामला जब ज्यादा बढ़ गया तो मौके पर पुलिस पहुंच ग‌ई और पुलिस ने खोखे के मालिक को हिरासत में लेकर पुलिस एक्ट के तहत चालान काट दिया। बता दें कि धर्म नगरी हरिद्वार में मांस और शराब पूर्णतः प्रतिबंधित है इसके बावजूद भी इस प्रकार की घटनाएं यहां देखने को मिल रही हैं। बीते 14 अक्टूबर  के दिन भी हरिद्वार में गंगा तट के दूसरे छोर पर खाली जमीनों में अवैध तरीके से झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे कई परिवार मांस पकाकर खा रहे थे। युवाओं ने उन झुग्गियों में गांजा तथा शराब भी बरामद की। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय युवाओं ने सोमवार को इसकी शिकायत श्रीगंगा सभा से कर दी जिसके बाद तीर्थपुरोहित तथा सभा के पदाधिकारी  झुग्गियों में पहुंचे। मौके पर कई झोपड़ियों में कच्चा पक्का मांस मिला। वहीं, कई परिवार मांस पकाकर खाते मिले। युवाओं ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और झुग्गियों को तोड़ना शुरू कर दिया। करीब तीन घंटे बाद नगर निगम ने भी बुल्डोजर लगाकर झुग्गियों को ध्वस्त किया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की।

Follow by Email
WhatsApp