• Tue. Sep 17th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हल्द्वानी: ISRO ने एमबीपीजी को बनाया अपना नोडल केंद्र, संचालित किए जाएंगे निःशुल्क पाठ्यक्रम

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा संचालित एमबीपीजी कॉलेज में 35 से अधिक कोर्स का विद्यार्थी निःशुल्क लाभ उठा सकेंगे। ISRO की एक उपशाखा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रीमोट सोर्सिंग द्वारा एमबीपीजी कॉलेज को नोडल सेंटर बनाया गया है। प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ. हरीश कर्नाटक ने बताया है कि ISRO की ओर से प्रतिवर्ष स्पेस रिसर्च, रीमोट साइंस आदि पर निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स कराए जाते हैं। भारत के 35,000 से अधिक कॉलेज इससे जुड़े हैं और दुनिया के 170 देशों के दो लाख से अधिक विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम का लाभ ले रहे हैं।  इसमें  विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम चुन सकते हैं और इस पाठ्यक्रम में ISRO और अन्य एक्सपर्ट्स के द्वारा ऑनलाइन क्लास दी जाएगी जिससे विद्यार्थियों को यह गाइडेंस मिले कि किस विषय की जानकारी से क्या करियर अवसर मिल सकते हैं। 27 अगस्त से 20 सितंबर तक कॉलेज में रीमोट सेन्सिंग और डिजिटल इमेज एनालिसिस पर चार हफ्ते के ऑनलाइन कोर्स चलाए जाएंगे। 12वीं तक गणित के विद्यार्थी इस कोर्स में आवेदन कर कॉलेज पहुँचकर कक्षा ले सकते हैं। 

Follow by Email
WhatsApp