बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए हर साल गर्मियों की छुट्टियों में और खासकर 15 जून (नीम करौली आश्रम के स्थापना दिवस) पर भक्तों का मेला लगता है। लेकिन इन सब के बीच पर्यटक सीजन में भवाली से लेकर कैंचीधाम तक के मार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ने से भारी जाम की स्थिति बनी रहती है और दर्शन को आने वाले भक्तों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं मंदिर परिसर में भी भक्तों की लंबी लाइन लगती है जिस वजह से मंदिर परिसर में आवाजाही में खासी परेशानी होती है, मंदिर के समीप शिप्रा नदी में लोग नहाने उतर जाते हैं, इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए और नैनीताल पुलिस ने इस बार खास प्रबंध किए हैं, सीओ भवाली नितिन लोहनी का कहना है कि इस बार वाहनों की पार्किंग की समस्या का निवारण किया जाएगा , वहीं वाहनों को डायवर्ट करने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके, इसके अलावा सीजन में शटल सेवा का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जाए इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है ताकि सड़के जाम मुक्त रहें। इधर पर्यटकों को शिप्रा नदी में नहाने को लेकर ऑपरेशन मर्यादा चलाया जा रहा है जिसके अनुसार यदि कोई नदी में नहाते पाया जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।