उत्तरप्रदेश के कांवड़ियों ने मचाया उत्पात और पुलिस की गाड़ीं के साथ भी तोड़फोड़ की गई है।
सूत्रों के अनुसार यह पूरा मामला गाजियाबाद जिले के मधुबन, बापूधामा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा।
आरोप है कि हरिद्वार से कावड़ ला रहे कुछ कांवड़ियों से गाजियाबाद पुलिस की कार टच हो गई जिस कारण सभी कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया और जीप के शीशे तोड़ गाड़ी को ही पलट दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि एक कांवाड़िये को टक्कर लगने का प्रकरण सामने आया है जिसमें गुस्सा होकर कांवड़ियों द्वारा गाड़ी में तोड़ फोड़ की गई।
थाने द्वारा संज्ञान लिये जाने पर लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत किया गया।
जांच होने पर यह बात सामने आई कि उस गाड़ी को अवनीश त्यागी नामक चालक चला रहा था जिसने गाड़ी को कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में प्रवेश करा दिया।
अब चालक और गाड़ी दोनों को ही कब्जे में ले लिया गया है।
पूछताछ तथा साक्ष्यों के आधार पर यह गाड़ी चालक द्वारा हाइड्रिल विजिलेन्स के लिए चलाई जाती है
अब इस मामले मे विधिक कार्यवाही चल रही है।