बीते दिन नैनीताल में कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने औचक निरीक्षण के दौरान गंदगी और अव्यवस्था पर कड़ा रुख अपनाते हुए ₹10,000 का चालान काटा। यह निरीक्षण नगर की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने बाजारों और नगर निगम क्षेत्रों का दौरा किया, जहां कूड़ा-कचरा और अव्यवस्थित गंदगी पाई गई। उन्होंने तुरंत जिम्मेदार व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया और स्वच्छता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी। कमिश्नर रावत ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखना केवल नगर निगम का काम नहीं है, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में सफाई मानकों का पालन न करने वालों पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता और सार्वजनिक स्वच्छता को बनाए रखने के प्रयासों का हिस्सा है। कमिश्नर का यह सख्त रवैया इस बात का संदेश है कि गंदगी के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।