कुमाऊँ कमिश्नर व मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत के नाम से कुमाऊँ मण्डल का हर व्यक्ति परिचित है। दीपक रावत अपने सख्त मिजाज़ के लिए जाने जाते हैं और साथ ही कुमाऊं कमिश्नर का कार्यभार संभालते हुए कुमाऊं क्षेत्र से किसी भी गैरकानूनी गतिविधि की सूचना मिलने पर उनके द्वारा कई बार अचानक छापेमारी कर दी जाती है। वह जनता व युवाओं के साथ सीधे संवाद तथा त्वरित कार्यवाही के लिए जाने जाते हैं। ऐसे सख्त स्वभाव के बाद भी आए दिनों दीपक रावत का कलात्मक चेहरा सामने आया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता को जागरूक करने के लिए वे पहाड़ी गाने गाते नजर आए जिसे जनता द्वारा खूब सराहा गया, उसी प्रकार हाल ही में हल्द्वानी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्होंने “हिट दगड़ी कमला” गीत गाकर जनता का मन मोह लिया।